DHAR

जनसुनवाई में आए कुल 111 आवेदन

Published

on

धार,   9 मई 2023/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 111  आवेदन आए। जनसुनवाई में  अपर कलेक्टर के एल मीणा  सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना।
     जनसुनवाई में कलेक्टर मिश्रा ने तहसील मनावर के ग्राम टोंकी निवासी लक्ष्मी को अपने पति संतोष के इलाज हेतु रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपए का चेक सौंपा और उन्हें स्व सहायता समूह से जोड़कर रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एनआरएलएम विभाग को निर्देशित किया।
         इस जनसुनवाई शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, नामांतरण करवाने, अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने, सीमांकन करवाने, खेत में जाने वाले पानी को रोकने,  सहायता राशि देने, पेंशन दिलवाने, सुदूर सड़क का निर्माण करवाने, अवैध कब्जा हटवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

Trending