कार्यकर्ता उस नदी का पत्थर है जो नदी मै बहते हुए पानी के साथ बह कर पत्थरो से टकराता हुआ एक दिन शालिग्राम की प्रतिमा का आकार ले लेता हैऔर पूजनीय बन जाता है- पण्डित महेन्द्र तिवारी जिला भाजपा कार्यालय मे बुथ विजय संकल्प विजय को लेकर बैठक का हुआ आयोजन ।
कार्यकर्ता उस नदी का पत्थर है जो नदी मै बहते हुए पानी के साथ बह कर पत्थरो से टकराता हुआ एक दिन शालिग्राम की प्रतिमा का आकार ले लेता हैऔर पूजनीय बन जाता है- पण्डित महेन्द्र तिवारी
जिला भाजपा कार्यालय मे बुथ विजय संकल्प विजय को लेकर बैठक का हुआ आयोजन ।
झाबुआ । बूथ विजय संकल्प अभियान के अन्तर्गत झाबुआ मंडल मै कलस्टर 2 की महत्बपुर्ण बैठक आयोजित की गई कलस्टर 2 संयोजक पं महेंद्र तिवारी ने की । श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओ की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यकर्ता से ही नेता बनते है । कार्यकर्ता उस नदी का पत्थर है जो नदी मै बहते हुए पानी के साथ बह कर पत्थरो से टकराता हुआ एक शालिग्राम की प्रतिमा का आकार ले लेता है, और एक दिन कोई पण्डित उसे शालिग्राम बना कर मन्दिर मै बिठा देता है, वह पूजनीय बन जाता है । नेता की पहिचान उसके कार्यकर्ता से ही होती है । कार्यकर्ता पार्टी रुपी वृक्ष की जड है जिससे वृक्ष बढ़ता है, किन्तु जड किसी को दिखती नही है । भारतीय जनता पार्टी एक सर्व समावेशी राजनेैतिक दल होने के साथ सामाजिक पार्टी भी ह,ै जो समाज मै रहकर दिन रात काम करती है । हमारे प्राधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह जी चैहान ने जन जन के लिये जन्म से लेकर मृत्यू तक अनेक योजनाये दी है, हमे उन योजनाओ को लेकर समाज मै जाना है और उनका लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाना है । फिर देखना हम विधान सभा एवं लोकसभा भी जितेगे,। मुख्य अतिथि पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, ने मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की जन हितैषी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी तथा बूथ विजय अभियान का संकल्प दिलवाया । ,विशेष अतिथि प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा ने भी सरकार की योजनाओ पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री यशवंत भंडारी ने किया तथा आभार श्री जुवानसिंह गुण्डिया मंडल महामंत्री ने किया । कार्यक्रम मै ऊर्जावान झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक,जिला मंत्री श्री विश्वनाथ सोनी , भाजपा के वरिष्ठ श्री रमेश शर्मा ,भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री अजय पोरवाल , भाजयूमो जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप चैहान , जिला मंत्री संगीता पलासिया , जिला मंत्री अर्चना राठौर, श्री स्वीट गोस्वामी जिला आईटीसेल सहसंयोजक ,पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ नेता बबलू सकलेचा महामंत्री श्री जुवानसिंह गुण्डिया, पिछड़ावर्ग मोर्चा जिला महामंत्री श्री मयूर पँवार ,श्री राजा ठाकुर , श्रीमती शान्ति वसुनिया , श्रीमती रेखा शर्मा ,श्रीमती शोभा कटारा , श्रीमती अंजली मोहनिया ,श्रीमती चेतना चैहान , श्रीमती सुनीता वर्मा , श्रीमती हेमलता सोनी , श्री राजेश थापा , श्री मितेश गादिया , श्री अजय डामोर , श्री जितेंद्र पांचाल , श्री अतीक भाभर श्री मुकेश गवली , श्री ओम भदौरिया, श्री विजय वसुनिया , श्री रमन कनेश , श्री प्रकाश मेडा , श्री मयंक त्रिवेदी , श्री कमल डामोर ,श्री संदीप डामोर , श्री टिक्कू डामोर , श्री दिलीप वसुनिया , श्री मोहित पुरोहित श्री मनीष डामोर , श्री रवि थापा, श्री अर्पण मिश्रा, श्री अरुण नायक ,श्री देवांश शर्मा , श्री जी. के.शर्मा , श्री किशन डामोर ,श्री बोनिया , श्री दिलीप वसुनिया सहित समस्त बूथ अध्यक्ष, बीएलए, पन्ना प्रमुख एवम ज्येष्ठ श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता समस्त पदाधिकारीगण, समस्त प्रकोष्ठ के जिला सयोजक उपस्थित रहे ।