झाबुआ

विश्वमांगलया सभा के तहत आगामी होने वाले भव्य मातृशक्ति सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

Published

on

जगह-जगह ली जा रही बैठके

झकनावदा/पेटलावद(राजेश काॅसवा):- ग्राम पंचायत झकनावदा में विश्वमांगलया सभा के तहत भव्य मातृशक्ति महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। आपको बता दें कि 15 मई 2023 को पेटलावद कुमकुम गार्डन में दोपहर 1 बजे इस आयोजन का भव्य रूप से शुभारंभ किया जाएगा। उसी को लेकर विश्वमांगलया की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सूरज डामोर (रिटायर्ड आईएएस) मध्यप्रदेश महाराष्ट्र संगठन मंत्री सुश्री पूजा पाठक एवं श्रीमती शालू भावसार मालवा प्रांत संगठन मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें करीब 80 महिलाओं ने बैठक में सहभागिता निभाई।

संगठन का मुख्य उद्देश्य

श्रीमती सूरज डामोर ने बताया कि आज की महती आवश्यकता है की मातृशक्ति,शिक्षित,संस्कारित,स्वस्थ होगी तो ही देश,धर्म और संस्कृति स्वयं समझते हुए अपनी संतान को भी देश,धर्म,संस्कृति का ज्ञान दे सकेगी। मां की भूमिका राष्ट्र निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। परिवार की मुख्य धूरी मां होती है अच्छी मां को निर्मित करना संस्कारित संतान तैयार करना विश्वमांगलिया सभा का मुख्य उद्देश्य है। भारत देश को फिर से विश्व गुरु बनाने की दिशा मैं आप सब की सहभागिता आवश्यक है। इसको लेकर श्री मती सूरज डामोर ने उपस्थित समस्त मातृशक्ति से अपील की है की सभी मातृशक्ति अधिक से अधिक संख्या में मातृशक्ति सम्मेलन में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं। इसके साथ ही सूरज डामोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य मातृशक्ति सम्मेलन में 15 मई को राज्यसभा सांसद कविता जी पाटीदार मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे हैं।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से पेटलावद जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती देवकुंवर पडियार एवं कल्याणी बोरवेल की एमडी श्रीमती संगीता बैरागी, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, जिला पंचायत सदस्य अन्नू अजमेर सिंह भुरिया,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महावीर कुमार भंडारी,व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक संजय (गुडडू) भंडारी, नगर परिषद पेटलावद सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पालरेचा, जिला पंचायत झाबुआ के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड, कल्याणी बोरवेल पेटलावद के संचालक गोपाल बैरागी,भाजपा रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया,अभय कुमार पालरेचा,राजेश पाटीदार, युवा नेता कमलेश पडियार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Trending