झाबुआ

ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ द्वारा विभिन्न कार्य किये जा रहे है

Published

on

झाबुआ 11 मई, 2023। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ द्वारा नवीन नलकुप खनन कर हेण्डपम्प स्थापन, जलस्तर से बन्द हेण्डपम्पों में सिंगल फेस पावर पम्प स्थापना, नलकूपों में कम आवक क्षमता होने पर हाइड्रोफेक्चरिंग एवं नलकूपों में सफाई द्वारा आवक क्षमता बढाने एवं हेण्डपम्पों में जलस्तर नीचे चले जाने पर राईजर पाइप बढाने का कार्य किया जा रहा है।
जिसके अन्तर्गत संभावित पेयजल मूलक ग्रामों के लिए प्रस्तावित कार्य योजना 09 अप्रैल 2023 से 09 मई 2023 तक कुल 89 नलकूप खनन का कार्य किया गया। जिसमें जनपद पंचायत झाबुआ में कुल 27 कार्य प्रस्तावित किये गये है, जिनमें से 20 कार्य पूर्ण हो चुके है। जनपद पंचायत रामा में 23 में से 14 कार्य, जनपद पंचायत राणापुर में 20 में से 11 कार्य, जनपद पंचायत मेघनगर में 24 में से 16 कार्य, जनपद पंचायत थांदला में 25 में से 16 कार्य एवं जनपद पंचायत पेटलावद में 26 में से 17 कार्य पूर्ण हो चुके है। इस प्रकार विभिन्न जनपद पंचायतों में 145 कार्य प्रस्तावित किये गये है, जिनमें से 89 कार्य पूर्ण हो चुके है।
09 अप्रैल 2023 से 09 मई 2023 तक कुल 78 सिंगल फेस पंप स्थापना का कार्य किया गया जिसमें जनपद पंचायत झाबुआ में कुल 33 कार्य प्रस्तावित किये गये है, जिनमें से 11 कार्य पूर्ण हो चुके है। जनपद पंचायत रामा में 35 में से 13 कार्य, जनपद पंचायत राणापुर में 25 में से 11 कार्य, जनपद पंचायत मेघनगर में 40 में से 13 कार्य, जनपद पंचायत थांदला में 11 में से 15 कार्य एवं जनपद पंचायत पेटलावद में 25 में से 15 कार्य पूर्ण हो चुके है। इस प्रकार विभिन्न जनपद पंचायतों में 169 कार्य प्रस्तावित किये गये है, जिनमें से 78 कार्य पूर्ण हो चुके है।
09 अप्रैल 2023 से 09 मई 2023 तक कुल 35 नलकूपों में हाइड्रोफेक्चरिंग एवं 30 नलकूपों में सफाई का कार्य किया गया। जिसमें जनपद पंचायत झाबुआ में कुल 45 कार्य प्रस्तावित किये गये है, जिनमें से 14 कार्य पूर्ण हो चुके है। जनपद पंचायत रामा में 40 में से 9 कार्य, जनपद पंचायत राणापुर में 40 में से 9 कार्य, जनपद पंचायत मेघनगर में 42 में से 11 कार्य, जनपद पंचायत थांदला में 38 में से 11 कार्य एवं जनपद पंचायत पेटलावद में 45 में से 11 कार्य पूर्ण हो चुके है। इस प्रकार विभिन्न जनपद पंचायतों में 250 कार्य प्रस्तावित किये गये है, जिनमें से 65 कार्य पूर्ण हो चुके है।
09 अप्रैल 2023 से 09 मई 2023 तक कुल 1257 मीटर राइजर पाईप बढाने का कार्य किया गया। जिसमें जनपद पंचायत झाबुआ में कुल 330.00 मीटर कार्य प्रस्तावित किया गया है, जिनमें से 153 मीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। जनपद पंचायत रामा में 489 मीटर में से 156 मीटर कार्य, जनपद पंचायत राणापुर में 2337 मीटर में से 249 मीटर कार्य, जनपद पंचायत मेघनगर में 4122 मीटर में से 210 मीटर कार्य, जनपद पंचायत थांदला में 388 मीटर में से 285 मीटर कार्य एवं जनपद पंचायत पेटलावद में 1086 मीटर में से 204 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। इस प्रकार विभिन्न जनपद पंचायतों में 8752 मीटर कार्य प्रस्तावित किया गया है, जिनमें से 1257 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है।

Trending