अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अलीराजपुर जिला स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने गौरव दिवस आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देष दिए। अलीराजपुर जिला गौरव दिवस के तहत 17 मई को सुबह 7 बजे गौरव यात्रा का आयोजन होगा। टंकी परिसर से होते हुए मुख्य मार्गों से होकर गौरव यात्रा निकलते हुए टंटिया मामा चैहारा पर समापन होगा। सुबह 11 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 11.30 बजे रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित होगा, जिसमें जनप्रतिनिधिगण , अधिकारी – कर्मचारीगण एवं गणमान्यजन आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। सुबह 11.30 बजे से डाईट परिसर अलीराजपुर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 4 बजे से सुरेन्द्र उद्यान अलीराजपुर में व्यंजन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर जिला बनाओ समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। अलीराजपुर जिला स्थापना दिवस के तहत समस्त शासकीय कार्यालयों में विद्युत सज्जा की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर सुश्री जानकी यादव, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड सहित विभिन्न विभागों विभाग प्रमुखगण आदि उपस्थित थे ।

Trending