सिटी इंट्री पाइंट पर प्रवेश करने वाले अपराधियों तीसरी आंख का पहरा ~~सुरक्षा के लिए अच्छा कदम:लूट और अन्य वारदातों को देखते हुए रतलाम झाबुआ मार्ग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
सिटी इंट्री पाइंट पर प्रवेश करने वाले अपराधियों तीसरी आंख का पहरा
रतलाम. शहर मं बाहर से आने वाले और शहर से बाहर जाने अपराधियों और आम व्यक्ति की गतिविधियों पर पुलिस की तीसरी आंख अब पूरी निगरानी रखेगी। कोई भी अपराधी आता है तो न केवल उसके वाहन नंबर वरन उसका फोटो भी कैद कर लेगी। इसकी शुरुआत करमदी से हो गई है। यहां सीसीटीवी कैमरा लगाना शुरू कर दिया गया है। अन्य इंट्री पाइंट पर भी जल्द ही कैमरे लगा दिए जाएंगे।
सुरक्षा के लिए अच्छा कदम:लूट और अन्य वारदातों को देखते हुए रतलाम झाबुआ मार्ग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
लूट और अन्य वारदातों को देख हुए रतलाम-झाबुआ रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे करमदी के पास लगाए जा रहे हैं ताकि रतलाम से झाबुआ की तरफ जाने या झाबुआ की तरफ से आने वालों पर नजर रखी जा सके।
यह रोड शहर को गुजरात से जोड़ता है। इस वजह से भी रोड पर सीसीटीवी कैमरे बेहद जरूरी थे और लगातार मांग की जा रही थी। अभी तक इस मार्ग पर संत रविदास चौक के यहां ही कैमरे थे। इसके आगे कैमरे नहीं थे।
लंबे समय से की जा रही मांग हुई पूरी
जबकि यह चौराहा शहर में है और शहर से करमदी के बीच कई कॉलोनियां डेवलप हो गई हैं। इससे भी इस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे जरूरी हो गए थे। मार्ग पर आए दिन होने वाली वारदातों को देखते हुए लंबे समय से सीसीटीवी कैमरे की मांग की जा रही थी। एसपी के आदेश पर कैमरे लगाए हैं। सीसीटीवी लगाए जाने पर करमदी विकास समिति के जितेंद्र राव,धर्मराज सोलंकी, विजय राठौर, सहित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का आभार माना है।
सभी इंट्री पाइंट पर लगाएंगे
शहर के सभी इंट्री पाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना हैं। करमदी से इसकी शुरुआत हो गई है। इनकी मदद से अपराधियों को पकडऩे में आसानी होगी।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी, रतलाम