RATLAM

इस बार 1,27,860 टन खरीदी:27,086 ने पंजीयन कराया ,15,251 ने बेचा गेहूं, पिछले साल से 4 गुना खरीदी

Published

on

इस बार 1,27,860 टन खरीदी:27,086 ने पंजीयन कराया ,15,251 ने बेचा गेहूं, पिछले साल से 4 गुना खरीदी

रतलाम~~समर्थन मूल्य पर जिले में गेहूं की खरीदी इस बार चार गुना ज्यादा हुई है। वर्ष 2022 में जहां 32 हजार टन गेहूं की खरीदी हुई थी। वहीं इस बार 1 लाख 27 हजार 860 टन की खरीदी हुई है। जबकि अभी गेहूं की खरीदी 20 मई तक होनी है। इससे यह आंकड़ा और बढ़ना तय है। जिले में 66 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 25 मार्च से शुरू हुई थी। सरकार को गेहूं बेचने के लिए जिले के 27,086 किसानों ने पंजीयन कराया है। स्लॉट बुकिंग के आधार पर खरीदी चल रही है। अब तक 15,251 किसानों ने ही गेहूं बेचा है। इसके बाद भी पिछले साल की तुलना चार गुना ज्यादा खरीदी हो गई है। पिछले साल 32 हजार टन गेहूं की खरीदी ही हुई थी।

इसलिए इस बार ज्यादा खरीदी
गेहूं का एक्सपोर्ट बंद होना।
उत्पादन ज्यादा होना है।
मंडियों में गेहूं के भाव कम होना। मंडी में 30 से 40 फीसदी गेहूं एमएसपी से नीचे बिक रहा है। इससे किसान केंद्रों पर गेहूं बेच रहे हैं।

किसानों के अकाउंट में पहुंचे 221 करोड़ रुपए

गेहूं खरीदी के बाद सरकार द्वारा किसानों के अकाउंट में भुगतान किया जा रहा है। अब तक 13 हजार से ज्यादा किसानों को 221 करोड़़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। भुगतान की प्रक्रिया जारी है। इससे शेष बचे किसानों के अकाउंट में भी एक सप्ताह में राशि पहुंच जाएगी।

पिछले साल से ज्यादा खरीदी, किसानों का अच्छा रुझान
जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि इस बार गेहूं खरीदी को लेकर किसानों का अच्छा रुझान है। इससे पिछले साल से ज्यादा खरीदी हुई है। सबसे ज्यादा खरीदी आलोट और रतलाम में हुई है।( सौजन्य से दैनिक भास्कर)

Trending