झाबुआ – । यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में समाचार पत्रों में आ रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए 11 मई को रात्रि 08ः00 बजे कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु राजवाड़ा चौक झाबुआ से बस स्टैंड होते हुए जेल चौराहे तक पैदल भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यह देखा गया कि किस प्रकार लोगों को सडक पर निकलने पर कई परेशानियो का सामना करना पडता है। इसलिए सडक के आस-पास हो रहे अतिक्रमण को हटाने एवं पार्किंग बोर्ड लगाकर उचित स्थान पर पार्किंग किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। नगर भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के तहत व्यापारियों को कचरा डस्टबिन में डालने व सभी दुकानों एवं घरों के बाहर डस्टबिन रख गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने को कहा गया। साथ ही अपने आस-पास साफ-सफाई रखने को कहा गया। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय काठी को सभी व्यापारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत साफ-सफाई में सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया। बस स्टैंड स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स शौचालय का निरीक्षण कर नियमित रूप से सफाई करने को कहा गया। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने एवं आस-पास साफ-सफाई करवाने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। स्वच्छता अंतर्गत दिलीप कल्ब का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभाग को साफ-सफाई के निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनिल कुमार झा, सीएमओ जितेन्द्र सोलंकी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।