अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन कब्जाधारियों के सर्वेक्षण हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर 


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किया है कि म.प्र. नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना अधिनियम 1984 के अंतर्गत जिले के शहरी क्षेत्रों में शासकीय/स्थानीय निकाय/विकास प्राधिकरण की भूमि पर ऐसे भूमिहीन नगरीय गरीब व्यक्तियों को जो 31 दिसंबर 2020 की स्थिति में ऐसी भूमि पर कब्जा रखते हो, पट्टाधृति अधिकार प्राप्त करने की पात्रता होगी। वास्तविक रूप से निवास करने वाले ऐसे आवासहीन व्यक्तियों जिनके पास कोई मकान या भूमि या तो अपने स्वयं के नाम पर या अपने कुटुम्ब के किसी सदस्य के नाम से स्वामित्व नहीं रखता है, ऐसे आवासहीन गरीबों को आवासीय भूमि के स्थाई, अस्थाई पट्टे दिये जाने के संबंध में नगरीय क्षेत्र में आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण कार्य किया जाना है। उक्त कार्य के लिए जिले की तीनों नगरीय निकाय हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किये गए है। नगर पालिका परिषद अलीराजपुर के लिए एसडीएम अलीराजपुर, नगर परिषद जोबट के लिए एसडीएम जोबट एवं नगर परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर के लिए एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर को प्राधिकृतम अधिकाकारी पदाभिहीत किये गए है। उक्त अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य संपन्न कराते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिष्चित करेंगे ।

Trending