अलीराजपुर

अलीराजपुर – संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की , मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत दिये आवश्यक दिशा निर्देष , इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देष दिए ।


अलीराजपुर – संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से इन्दौर संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री धारणाधिकार योजना, राजस्व विभाग के लंबित प्रकरण की समीक्षा जिसमें अविवादित बंटवारा, सीमांकन और नामांतरण की समीक्षा की। पेसा एक्ट से संबंधित वनाधिकार पट्टों की जानकारी एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की। संभागायुक्त डाॅ. शर्मा ने निर्देष दिए कि षिविरों के माध्यम से 15 विभागों की 67 योजनाओं के आवेदन प्राप्त करते हुए निराकरण की कार्रवाई सुनिष्चित की जाए। उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं के बैंक खातों को आधार लिंक कराए जाने संबंधित कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देष दिए। विभिन्न स्तर पर लंबित सीएम हैल्प लाइन प्रकरणों का अभियान के दौरान निराकरण किया जाए। वनाधिकार पट्टों के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए। बैठक में अलीराजपुर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिले में कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे ।

Trending