झाबुआ 12 मई, 2023। जिलें में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 का आयोजन 10 से 31 मई तक किया जाएगा। जिसमें अभियान अंतर्गत म.प्र. फलपौध रोपणी (विनियमन) अधिनियम-2010 के तहत् उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की सेवा में फलपौध रोपणियों को लाईसेंस जारी करना और उसका नवीनीकरण की कार्यवाही की जाना है। सहायक संचालक उद्यान श्री नीरज सॉवलिया ने बताया जिले में पौधों को विक्रय करने वाले विक्रेताओं व रोपणी संचालकों को पौध विक्रय हेतु संचालित रोपणियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाईसेस लेने हेतु पौधों को विक्रय करने वाले विक्रेताओं व रोपणी संचालकों निकटतम लोक सेवा केन्द्र से नवीन लाईसेंस और नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है या विकास खण्ड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर सहायक संचालक उद्यान कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते है।