झाबुआ । शुक्रवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित हुए । स्थानीय केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ के विज्ञान संकाय के कक्षा 12 वी का छात्र लक्ष्य तोमर ने 92.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया । स्थानीय पुलिस लाईन निवासी दिलीप तोमर व श्रीमती सपना तोमर का प्रतिभाशाली पुत्र लक्ष्य तोमर ने विज्ञान संकाय में हायर सेकेंण्डरी कक्षा 12 वी परीक्षा में 463 अंक प्राप्त करके न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया वरन केंद्रीय विद्यालय गेल का नाम भी रोशन किया है । माता पिता दिलीप तोमर एवं श्रीमती सपना तोमर ने बेटे के परीक्षा परिणाम के बारे मे बताया कि लक्ष्य प्रतिदिन अपना अभ्यास एकाग्रता के साथ करने के साथ ही स्कूल के अध्यापकों के मार्गदर्शन में नियमित रूप से पढाई करता रहा । माता पिता ने बेटे की सफलता का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत और लगन को दिया । बेटे की इस उपलब्धि पर माता पिता ने उसे मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना। लक्ष्य तोमर ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के प्रोत्साहन एवं स्कूल के गुरुजनो को दिया । लक्ष्य ने बताया कि वह आईआईटी क्लियर कर इंजीनियर बनना चाहता है । लक्ष्य तोमर की इस उपलब्धि पर केंद्रीय विद्यालय गेल के प्राचार्य, अध्यापकों के साथ ही सभी सहपाठियों ने उन्हे बधाईया दी है । इन्हे परिजनों सहित सभी लोगों द्वारा सतत बधाईया दी जा रही हैं व उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है ।