झाबुआ

जल जीवन मिशन योजना के पूर्ण/अपूर्ण/प्रगतिरत कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on





जलजीवन मिशन अंतर्गत क्षतिग्रस्त हुए रोड तत्काल सुधारे जाए- कलेक्टर

झाबुआ 12 मई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में 11 मई को सायं 5ः00 बजे जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव भी उपस्थित थे। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री जितेन्द्र मावी के द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई।
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत विकासखण्ड झाबुआ में 47 ग्रामों में 5 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 15 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 22 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 5 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड राणापुर में 77 ग्रामों में 6 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 13 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 23 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 35 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड थांदला में 67 ग्रामों में 2 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 14 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 37 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 14 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड मेघनगर में 56 ग्रामों में 7 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 18 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 26 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 5 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड पेटलावद में 52 ग्रामों में 1 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 7 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 36 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 8 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड रामा में 37 ग्रामों में 2 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 10 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 12 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 13 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है।
योजना में 677 ग्रामों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 494 की निविदा स्वीकृत की गई है, योजना में 110 योजना पूर्ण हो चुकी है एवं 384 योजना प्रगतिरत है एवं 180 शेष है।
बैठक में कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा जहां- जहां पर पाइप लाईन के कार्य किए गये है, उनमें जो रोड क्षतिग्रस्त हुए है। उन्हें तत्काल सुधारें जाने के निर्देश दिये एवं जलजीवन मिशन अन्तर्गत शेष कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में एस.डी.ओ पीएचई एवं पीएचई के समस्त उपयंत्री एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे।

Trending