झाबुआ

केन्द्रीय हायर सेंकेंडरी बोर्ड सीबीएसई की कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित हुए

Published

on

झाबुआ । शुक्रवार को केन्द्रीय हायर सेंकेंडरी बोर्ड सीबीएसई की कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित हुए । स्थानीय इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ की गणितसंकाय की कक्षा 12 वी की छात्र लक्ष्य तोमर ने पूरे स्कूल में 92.6% प्रतिशत अंक अर्जित कर शीर्षस्थ स्थान प्राप्त किया । लक्ष्य के पापा दिलीप तोमर पुलिस विभाग झाबुआ में पदस्थ हैं एवं श्रीमती सपना तोमर के प्रतिभाशाली पुत्र ने गणित विषय में हायर सेकेंण्डरी कक्षा 12 वी परीक्षा में 463 अंक प्राप्त करके न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया वरन इन्दौर पब्लिक स्कूल का नाम भी रोशन किया है । माता पिता श्री दिलीप
तोमर एवं श्रीमती सपना तोमर ने बेटे के परीक्षा परिणाम के बारे मे बताया कि लक्ष्य प्रतिदिन अपना अभ्यास एकाग्रता के साथ करने के साथ ही स्कूल के अध्यापकों एवं प्राचार्या श्रीमती दिप्ती शरण के मार्गदर्शन में नियमित रूप से पढाई करता रहा है बेटे की इस उपलब्धि पर उसे मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया । लक्ष्य उक्त उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के प्रोत्साहन एवं स्कूल के गुरूजनों एवं प्राचार्या दिप्ती शरण का देते हुए बताती है कि वे भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता है

Trending