RATLAM

जयंती महोत्सव की तैयारियां:3 दिन होंगे कार्यक्रम, 22 मई को निकालेंगे शौर्य यात्रा, घर-घर जाकर दे रहे हैं निमंत्रण~~प्रशिक्षण शिविर का आयोजन:एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण में 500 से ज्यादा छात्र ले रहे हिस्सा ~~

Published

on

जयंती महोत्सव की तैयारियां:3 दिन होंगे कार्यक्रम, 22 मई को निकालेंगे शौर्य यात्रा, घर-घर जाकर दे रहे हैं निमंत्रण

रतलाम~~राजपूत समाज व समाज के सभी संगठनों द्वारा श्री महाराणा प्रताप व छत्रसाल बुंदेला जयंती महोत्सव को लेकर तीन दिनों तक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसको लेकर समाजजन बैठक करने के साथ ही अंतिम दिन शौर्य यात्रा निकालेंगे। शौर्य यात्रा में शामिल होने के लिए समाज के लोगों के घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है। श्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास व महिला मंडल द्वारा संगठन का 63वां वार्षिकोत्सव व तीन दिनी श्री महाराणा प्रताप व छत्रसाल बुंदेला जन्म जयंती महोत्सव 20 से 22 मई तक मनाया जाएगा। तीन दिनी महोत्सव की तैयारियों के लिए समाजजन ने बैठक की।

शौर्य यात्रा में बालिकाएं तलवार लेकर होंगी शामिल

तलवार बाजी और साफा धारण स्पर्धा होगी- हाथीखाना स्थित राजपूत धर्मशाला में 20 मई की सुबह 9 बच्चों की तलवारबाजी, साफा धारण, बालिकाओं की चेयर रेस, रंगोली स्पर्धा होगी। स्पर्धा में समाज के बच्चे शामिल होंगे। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। 21 मई की सुबह 8 बजे बच्चों की एथलेटिक्स स्पर्धा नेहरू स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) में होगी। सुबह 10.30 बजे समाज की धर्मशाला में समाजजनों की वार्षिक बैठक होगी।

इसी दिन समाज की धर्मशाला में शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, समाज सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए न्यास के संस्थापक अध्यक्ष कन्हैयालाल की स्मृति में राजपूत रत्न उपाधि से न्यास के सचिव किशोरसिंह चौहान को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए जया जुझार सिंह गोयल व भारतसिंह सोलंकी को सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रपुरुष व देश के गौरव महाराणा प्रताप व छत्रसाल बुंदेला की जयंती पर सभी राजपूताना संगठन द्वारा 22 मई को शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 8 बजे महलवाड़ा परिसर से शुरू होगी। यात्रा शुरू होने के पहले सुबह 7.30 बजे हाथीखाना स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर व महलवाड़ा स्थित श्री पद्मावती माताजी की महाआरती की जाएगी। शौर्य यात्रा महलवाड़ा से शुरू होकर पैलेस रोड, डालू मोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, बजाजखाना, गणेश देवरी, धानमंडी, शहीद चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचेगी।

जहां अतिथियों व समाजजनों द्वारा महाराणा प्रताप प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी जाएगी। शौर्य यात्रा में दुर्गा वाहिनी की टीम की बालिकाएं तलवार हाथ में लेकर शामिल होगी। साथ 11 अश्वरोही घुड़सवार, चार बग्घियों में महाराणा प्रताप, छत्रसाल बुंदेला, छत्रपति शिवाजी व रतलाम राज के संस्थापक महाराजा रतन सिंह जी का चित्र विराजित रहेगा। साथ 21 ढोल व बैंड भी शामिल होंगे।

हिन्दू वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सबसे पहले श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी, राजराजेश्वरी मां कालिका माता मंदिर, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, श्री जागनाथ महादेव मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर (अमृत सागर) पर शौर्य यात्रा का निमंत्रण कार्ड चरणों में रखकर यात्रा में आने वाले विघ्नों को हर कर जन्मोत्सव पर्व को सफल बनाने का आव्हान किया। समाज के पदाधिकारी समाजजनों के घर-घर जाकर शौर्य यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं।

श्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास अध्यक्ष राजेंद्रसिंह गोयल, अध्यक्ष शैलेंद्रसिंह देवड़ा, महिला मंडल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौड़, नरेंद्रसिंह चौहान, किशोरसिंह गोयल, सुरेंद्रसिंह चावड़ा, मनोहरसिंह चौहान, अजीतसिंह सांकला, भारतसिंह सिसौदिया सहित न्यास, महिला मंडल, सभी राजपूताना संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर के सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, नगर की जनता से शौर्य यात्रा में शामिल होने की अपील की।

 

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन:एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण में 500 से ज्यादा छात्र ले रहे हिस्सा

रतलाम~~सैलाना के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। इसमें रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, आलीराजपुर, कुक्षी, सैलाना और नागदा के सीनियर डिवीजन व जूनियर डिवीजन के 500 एनसीसी छात्र हिस्सा ले रहे हैं। मप्र बटालियन एनसीसी रतलाम द्वारा 11 से 20 मई तक लग रहे शिविर के उद्घाटन समारोह में कैंप कमांडेंट कर्नल हर्ष सेठी ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान का महत्व व एनसीसी की स्थापना से लेकर अब तक एनसीसी द्वारा देश सेवा के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया।

उनके द्वारा आगामी दस दिन तक कराई जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियां ड्रिल, कवायद, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट तथा मैप रीडिंग के बारे में बताया। आगामी 10 दिनों के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद की अन्य गतिविधियां व स्पर्धाएं होगी। एनसीसी अधिकारी ले. के सी मिश्रा, ले. योगेश कुमार पटेल, एफ-ओ विजय सिंह पुरावत, माया मेहता, रेमसिंह डामोर, टी-ओ जाकिर खान, सोहन सिंह बारिया, मदनलाल ओहरी, नरेंद्र जोशी तथा सूबेदार मेजर जयपाल सिंह मौजूद रहे।

जयंती महोत्सव की तैयारियां:3 दिन होंगे कार्यक्रम, 22 मई को निकालेंगे शौर्य यात्रा, घर-घर जाकर दे रहे हैं निमंत्रण

रतलाम~~

Trending