RATLAM

चोर गिरोह पकड़ाया:राहगीरों से लूटपाट चोरी की वारदात करने वाले तीन बदमाश पकड़ाए, दीनदयाल नगर थाना पुलिस को मिली सफलता

Published

on

चोर गिरोह पकड़ाया:राहगीरों से लूटपाट चोरी की वारदात करने वाले तीन बदमाश पकड़ाए, दीनदयाल नगर थाना पुलिस को मिली सफलता

रतलाम~~रतलाम के दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने राहगीर से मोटरसाइकिल और मोबाइल चुराने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल , सिस्को कंपनी की मशीनें और वारदात में प्रयुक्त ग्लैमर मोटरसाइकिल जप्त की है। घटना 16 अप्रैल की है जहां रतलाम निवासी अब्दुल करीम नाम के युवक की मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन और सिस्को कंपनी की महंगी मशीनें इन बदमाशों ने चुरा ली थी। पीड़ित युवक रिलायंस जिओ कंपनी में तकनीशियन के तौर पर काम करता था। टावर पर मशीन लगाने जाते समय वह लघुशंका के लिए रास्ते में रुका इसी दौरान मोटरसाइकिल और सामान सहित तीन बदमाश बाइक को लेकर जाने लगे। पीड़ित युवक ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन एक व्यक्ति ने उसे लोहे के कड़े से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मुखबिर और अपराधिक तत्वों की पड़ताल कर तीनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

दरअसल गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश भरत भाभर रवि सिंगार और मनोज निनामा सभी निवासी घोड़ाखेड़ा गांव राहगीरों से चोरी और लूट की वारदात करते थे। 16 अप्रैल की दोपहर पीड़ित अब्दुल करीम रिलायंस जिओ टावर पर सिस्को कंपनी की 2 मशीनें लगाने जा रहा था। जब वह अपना आप बैग मोटरसाइकिल पर ही छोड़ कर लघुशंका के लिए सड़क किनारे गया तो इन तीनों बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली। अब्दुल करीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने उस पर हमला कर दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित की शिकायत पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल और सिस्को कंपनी की मशीनें बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों से चोरी में प्रयोग की जाने वाली ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

Trending