RATLAM

बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार स्तंभ और ताकत  – विधायक चेतन्य काश्यप – दीनदयाल मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 21, 44 और 45 की बैठक

Published

on

बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार स्तंभ और ताकत  – विधायक चेतन्य काश्यप
– दीनदयाल मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 21, 44 और 45 की बैठक
रतलाम।
 भाजपा के बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत विधायक चेतन्य काश्यप दीनदयाल मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 21, 44 और 45 के जैन स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की पूरी रचना बूथ स्तर से चल रही है, जिससे “बूथ जीता, चुनाव जीता” का संकल्प पूरा हो सके। बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार स्तंभ और ताकत है। इन्हीं के माध्यम से हमें शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक आसानी से पहुंचाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, महामंत्री नंदकिशोर पंवार, वार्ड संयोजक भरत सेन मंचासीन रहे।
विधायक श्री काश्यप ने कहा कि भाजपा में हर व्यक्ति का समावेश है। हम संगठन के सदस्य है और यहीं हमे अनुशासन सिखाता है। हमे कैसे काम करना है, यह भी हम संगठन में रहकर बेहतर ढंग से सीख सकते है। हमे विकास की परिकल्पनाओं को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना है। विकास सिर्फ भौतिक नहीं होता, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी जरूरी है। बीते दस वर्षों में देश में बहुत परिर्वतन आया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर इतना बड़ा अभियान पहले कभी नहीं चला जितना की बीते दस वर्ष से चल रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्के आवास, आमजन के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई है तो चारो और बेहतर सड़कों का जाल बिछा है। इन सबके साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्कील इंडिया के तहत प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। श्री काश्यप ने प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होने बताया कि प्रदेश में खेती लाभ का धंधा बनी है। किसानों के ऋण माफी की योजना बनी है। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से माता-बहने आत्म निर्भर और सशक्त बनेगी।
श्री काश्यप ने कहा कि यदि बात रतलाम की करे तो बीते दस वर्षों में यहां का पूरा परिवेश बदल गया है। आजादी के बाद यहां इतने कार्य नहीं हुए थे, जितने कि बीते दस वर्षों में हुए है। रतलाम में तय समय सीमा में मेडिकल कॉलेज बना है। कोरोना काल में इसने अपनी सार्थकता सिद्ध की। गोल्ड कॉम्प्लेक्स का काम शुरू हो रहा है, जिसके निर्माण के बाद देश के नक्शे पर रतलाम एक बार फिर अपनी अलग छाप छोड़ेगा। जिला अस्पताल में 300 बेड के नए अस्पताल का काम शुरू हो गया है। रतलाम में नर्मदा का पानी लाने के लिए योजना बनाई गई है, जिसके संबंध में मुख्यमंत्री जी घोषणा कर चुके है। इसके माध्यम से गर्मी में धोलावाड़ के साथ 12 अन्य तालाबों में पानी पहुंचेगा, जिससे कि भरपूर मात्रा में पेयजल की उपलब्धता बनी रहेगी। रतलाम को कुपोषण मुक्त करने के लिए पहले भी अभियान चलाया था और सैंकड़ों बच्चों को कुपोषण मुक्त किया था लेकिन कोरोना काल में यह रूक गया था। अब एक बार फिर से अभियान चालू होने जा रहा है। बैठक के दौरान कार्यक्रम संयोजक गोपाल राठी, व्यवस्थापक धर्मेंद्र रांका, जितेंद्र सिलावट, कमल सिलावट, कनिष्क सिलावट, ताहेर नजमी, सुनील रोतेला सहित बड़ी संख्या में बूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार ने किया और आभार कार्यक्रम संयोजक गोपाल राठी ने माना।

Trending