झाबुआ

कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा बस संचालको के साथ विभिन्न मुद्दों के सम्बंध में पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई

Published

on





झाबुआ 14 मई 2023। हाल ही में खरगोन में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा बस संचालको के साथ विभिन्न मुद्दों के सम्बंध में पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस संबंध में बताया गया कि जिले में ऐसी कोई घटना ना हो इस हेतु बस संचालको को बसों की फिटनेस चेक करने एवं नियमित रख-रखाव की समझाइश दी गयी। यह भी हिदायत दी गयी कि क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाया जाए। यात्री नियत स्थान पर ही बैठाए जाए। कोई भी यात्री बस के ऊपर या दरवाजे पर न बैठाए जाए। बसों की गति को नियंत्रित रखे व मोड़ पर वाहन धीमा चलाये जाए। गाड़ियों में फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशामक यंत्र अवश्य रखे जाए। आपातकालीन नंबर बसों के अंदर सहायता हेतु प्रदर्शित किए जाए। ड्राइवर शराब पी कर बस ना चलाए। बस चलाते समय गेट बंद रखे जाए, महिलाए, वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों हेतु पृथक से सीटे आरक्षित रखी जाए। पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन बताया गया कि दी गई हिदायतों का पालन न किए जाने पर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा बस संचालकों को बसो के सुरक्षित संचालन के संबंध में जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु सुझाव दिया जिससे दुर्घटना से बचाव हो सके व सुरक्षित यात्रियों का परिवहन हो सके। अंत में सभी के द्वारा खरगोन में हुई बस दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसडीएम श्री सुनील कुमार झा, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, तहसीलदार श्री आशीष राठौर, सीएमओ श्री जितेन्द्र सोलंकी एवं पुलिस प्रशासन की टीम एवं बसों के संचालक उपस्थित थे।

Trending