RATLAM

समर कैम्प विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे : महापौर श्री प्रहलाद पटेल सी.एम. राइज विनोबा द्वारा आयोजित समर कैंप का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Published

on

समर कैम्प विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे : महापौर श्री प्रहलाद पटेल

सी.एम. राइज विनोबा द्वारा आयोजित समर कैंप का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

रतलाम / सी.एम. राइज विनोबा की गुरु शिष्य परम्परा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शासन व प्रशासन शिक्षा की गुणवत्ता हेतु निरन्तर प्रयासरत है तथा आने वाल्ो समय में सी.एम. राइज विद्यालय अकादमिक प्रगति और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।

उक्त उद्गार महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने सी.एम. राइज विनोबा द्वारा आयोजित विद्यालय के समर कैंप के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कही। विद्यालय प्राचार्य श्री गजेन्द्रसिंह राठौर एवं स्टाफ द्वारा श्री पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 1 मई से 13 मई तक समर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में विद्यार्थियों को योगप्राणायाममार्शल आर्टकत्थकतबला वादनगायननृत्य तथा खेलकूद गतिविधियां करवाई गई। कैम्प में प्रशिक्षक श्री विनय राठौरसुश्री रोचनन सोनटक्केसुश्री सुष्मिता गेहलोत का उत्कृष्ट कार्य के लिए महापौर श्री पटेल ने स्वागत किया।

समर कैम्प प्रभारी सुश्री हीना शाहश्रीमती कविता वर्माश्री अमित झा एवं श्री प्रहलाद बैरागी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। विद्यालय पालक-शिक्षक संघ के सदस्य एवं अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन सुश्री हीना शाह ने किया तथा आभार श्री झा ने माना।

Trending