ट्रांसफॉर्मर में धमाका:बिजली बंद, 14 घंटे तक परेशान होते रहे शहर के लोग
रतलाम“~~कस्तूरबानगर में बिजली ट्रांसफॉर्मर में शनिवार रात 10.30 बजे धमाका हो गया। इसके साथ ही राजीवनगर, कस्तूरबानगर एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई। लोगों को लगा की थोड़ी देर में बिजली चालू हो जाएगी। लेकिन थोड़ी देर 14 घंटे बाद रविवार दोपहर 12.30 बजे हुई। इसके बाद लाइट चालू हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसके बाद दोपहर 3 बजे फिर बिजली बंद हो गई जो शाम 4 बजे आई। लाइट बंद फिर भी ट्रांसफॉर्मर में होते रहे धमाके: ट्रांसफाॅर्मर में धमाके के साथ शनिवार रात 10.30 बजे बिजली बंद हो गई। इसके बाद भी ट्रांसफॉर्मर में धमाके होते रहे। रात 12.30 बजे और रात 3.30 बजे भी धमाके हुए। सुबह 9 बजे बिजली कंपनी की टीम पहुंची। इसके बाद मरम्मत की और बिजली चालू हुई। 1912 से रात पौने तीन बजे आया कॉल, फिर शिकायत दर्ज हुई, लेकिन लाइट दूसरे दिन ही आई कस्तूरबानगर निवासी रेखा वाधवानी ने बताया रात 10.30 बजे बिजली बंद हो गई। एक घंटे तक नहीं आई तो बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम पर फोन लगाया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। रात 12 बजे तक बिजली नहीं आई तो कंपनी के सेंट्रल कंट्रोल रूम 1912 पर कॉल किया लेकिन वहां भी कोई रिस्पांस नहीं मिला और वेटिंग ही मिला।
रात पौने तीन बजे 1912 से रिटर्न कॉल आया। इस पर उन्हें समस्या बताई। इसके बाद भी रविवार दोपहर 12.30 बिजली चालू हो पाई। पूर्वी पंवार ने बताया कि भीषण गर्मी में रात से सुबह तक बिजली बंद रही। लेकिन किसी ने सुध तक नहीं ली। भीषण गमी में पूरी रात परेशान होना पड़ा। हितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मेंटेनेंस के बाद आए दिन यही स्थिति रहती है। गर्मियों में तो अघोषित कटौती बढ़ जाती है। बिजली ने तो पूरी रात सोने नहीं दिया। कॉलोनी के सभी लोग परेशान होते रहे। ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था, सुबह ठीक हुआ बिजली कंपनी के डीई शहर विनोवा तिवारी ने बताया ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था। इससे ट्रांसफॉर्मर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली बंद हुई थी। सुबह टीम को भेजकर बिजली चालू करवा दी।