झाबुआ

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन*

Published

on

*

उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नवीन विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है इसी के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में एक दिवसीय प्रवेश पंजीयन प्रक्रिया एवं प्रमोशन प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. जे. सी. सिन्हा इसी माह प्रारंभ होने वाली उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा विद्यार्थियों के लिए आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रवेश संयोजक डॉ रविंद्र सिंह द्वारा आवेदक के पंजीयन फार्म भरना, चॉइस फिलिंग, हेल्प सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन, ई-सत्यापन एवं आनलाईन शुल्क
भुगतान से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की । प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. राजू बघेल द्वारा एमपी ऑनलाइन संचालकों को पीपीटी के माध्यम से संपूर्ण ई प्रवेश प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया। सत्र 2023-24 में महाविद्यालय प्रवेश के इच्छुक आवेदकों के संबंध में यह जानकारी दी गई कि ऑनलाइन फार्म भरते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सही-सही भरे। विशेषकर कियोस्क सेंटर पर फार्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी अवश्य चेक कर लेवे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ अंजना सोलंकी,प्रो. केसी कोठारी, डॉ आर एस अजनार तथा प्रवेश समिति संयोजक, सदस्य प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, तृतीय श्रेणी कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, झाबुआ जिले के कियोस्क संचालकों ने सहभागिता की।

Trending