झाबुआ

सहकारी समिति के कुल 46044 किसानों का 6000.00 लाख ब्याज माफ होगा…..

Published

on

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 का शुभारंभ

झाबुआ – । 14 मई को कृषि विज्ञान में ‘‘मुख्यमंत्री कृषक माफी योजना 2023“ का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर जिला झाबुआ सुश्री तन्वी हुड्डा, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटिला, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक शवंत गवारी, पूर्व जिला संयोजक ओ एस. जैन, सहायक आयुक्त सहकारिता एवं बैंक के महाप्रबंधक आरएस वसुनिया सहित जनप्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023“ का समिति स्तर पर पर्याप्त प्रचार किया जाये एवं इस योजना के पात्र किसानों को शत प्रतिशत लाभ मिले एवं सुगमता से रासायनिक खाद बीज आदि का लाभ ले। भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किसानो के हित मे मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना को लागू किया जाना बहुत ही सराहनीय कदम है एवं किसानो से कहा कि आप उक्त ब्याजमाफी योजना का पूर्ण लाभ उठाये।
बैंक महाप्रबंधक श्री वसुनिया द्वारा मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। इस योजना के तहत जिला झाबुआ 31108 किसानो को 42 करोड 43 लाख 28 हजार रूपये एवं अलीराजपुर जिले के 14936 किसानो 18 करोड़ 22 लाख 72 हजार कुल 46044 किसानो का राशि रु 60 करोड 65 लाख का ब्याज माफ होगा। राज्य शासन द्वारा 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूल और ब्याज मिलाकर 200 लाख तक का डिफाल्टर किसानों की ओर समिति के बकाया कृषि ऋण के ब्याज की माफी की जायेगी। समिति स्तर पर सूची का प्रकाशन, दीवारों पर स्लोगन लिखने की कार्यवाही एवं आवेदन पत्र फार्म भरने एवं जमा करने संबंधी जानकारी से अवगत कराया। साथ ही कहा कि किसान समिति मे उपस्थित होकर निर्धारित दिनांक तक फार्म जमा कराये जाये। सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक यशवंत भण्डारी द्वारा योजना के संबंध मे जानकारी देते हुये योजना का लाभ लिये जाने हेतु किसानों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाईयो से आवेदन पत्र भी प्राप्त किये गये। कार्यक्रम मे अधिकारी / कर्मचारी गण, समिति के कर्मचारीगण सहित काफी संख्या मे किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कोठारी द्वारा किया गया।

Trending