झाबुआ

म०प्र० लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 हेतु जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया

Published

on





झाबुआ 16 मई, 2023। कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार म०प्र० लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 21 मई, 2023 (रविवार) को प्रथम सत्र प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 02ः15 से 04ः15 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय झाबुआ में आयोजित होने से प्र० अधीक्षक जिला कार्यालय झाबुआ के रूम में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष/मोबाईल नम्बर- 8989151971/ 9406643877 रहेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने से समाप्ति तक नियंत्रण कक्ष में खनिज अधिकारी श्री आर.के. कनेरिया, सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय झाबुआ श्री समीउद्ीन शेख, सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय झाबुआ श्री सुरेन्द्र डावर, भृत्य जिला झाबुआ से श्री संतोष ब्रजवासी, श्री रमेश हटिला श्री विरेन्द्र डामोर उपस्थित रहेगे।

Trending