अलीराजपुर – कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अलीराजपुर जिला स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन सोमवार को कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले की स्थापना दिवस को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । 17 मई को प्रातः से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्थापना दिवस के दिन प्रातः 7 बजे से गौरव यात्रा के रूप में प्रभात फैरी का आयोजन किया जाएगा,जो कि टंकी ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग होते हुए फतेह क्लब पहुचेगी । यात्रा समाप्ती के पश्चात रस्सा कस्सी का प्रतियोगिता का आयोजन होगा । प्रातः 11 बजे से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय आजाद भवन में किया जाएगा। जिलेवासीयों के लिए प्रातः 11 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा । दोपहर 12 बजे से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डाईट परिसर में किया जाएगा। शहर के सुरेन्द्र उद्यान में शाम 4 बजे से व्यंजन मेला व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिले का कोई व्यक्ति भाग ले सकता है। शाम 7 बजे से गौरव दिवस मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण व जिला बनाओं समिति का सम्मान भी किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले के आजीविका मिशन के तहत जिले के प्रत्येक समुह की महिलाओं द्वारा 05 द्विप प्रज्जलित किए जाएगे, ताकि ग्रामिण स्तर पर भी जिले के स्थापना दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा सके । उन्होने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्थापना दिवस के दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाए और जिले के युवाओं व शासकिय कर्मचारी रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करें । उन्होने बताया कि नगर के सफाईकर्मीयों का सम्मान रस्सा कस्सी प्रतियोगिता के उपरांत किया जाएगा । उन्होने बैठक मे मौजूद पत्रकार बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव भी मांगे ताकि कार्यक्रम को उत्साह के साथ समारोह का आयोजन किया जा सके। बैठक में जिले के पत्रकार बंधु एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।