धार, 16 मई 2023 / जिला शिक्षा अधिकारी ने समेकित छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों की छात्रवृत्ति कार्य प्रोफाइल अपडेशन एवं स्वीकृति कार्य नहीं करने पर संकुल पीथमपुर अन्तर्गत 9 प्रायवेट स्कूलों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए 3 दिवस में छात्रवृत्ति कार्य प्रोफाइल अपडेशन एवं स्वीकृति कार्य 100 प्रतिशत नहीं करने पर स्कूल की मायन्ता समाप्त करने का नोटिस दिया गया है। यह नोटिस संकुल प्राचार्य पीथमपुर के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किए गए है। जिन स्कूलों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है, इनमें आदर्श विद्या मंदिर, वीएसपी इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, न्यू सेंट क्राुसिंस स्कूल, अचीवर एकेडमी, मॉं सरस्वती पब्लिक स्कूल, श्रद्धा बाल मंदिर, सेन्ट मेरी, सेन्ट फ्रांसिस हायर सेकेण्डर स्कूल एवं प्रज्ञा जागृति गुरूकुल शामिल है। उक्त स्कूल 3 दिवस में छात्रवृत्ति स्वीकृति 100 प्रतिशत नहीं करते है तो मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।