धार 16 मई 2023/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 80 आवेदन आए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री के एल मीणा, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। अयोजित इस जनसुनवाई में बदनावर तहसील के ग्राम पिटगारा निवासी और ई रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले ईश्वरलाल को कलेक्टर श्री मिश्रा ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने एवं दिव्यांग होने के कारण रिक्शे की किश्त भरने हेतु रेडक्रॉस से 8 हजार 400 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही ग्राम राजोद निवासी 50 वर्षीय गोपाल पिता भेरूलाल को ट्राईसिल सौपी गई। जिससे उन्हें चलने – फिरने में समस्या ना आए। इस जनसुनवाई शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाने, नामांतरण करवाने, अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने, सीमांकन करवाने, सहायता राशि देने, पेंशन दिलवाने, अवैध कब्जा हटवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।