अमझेरा। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा आज अचानक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पहुँचे। यहां पहुंचकर कर्मचारियों से कृषक ऋण माफी योजना की जानकारी ली एवं उपस्थित किसानो से लाडली बहना योजना के बारे मे पूछा की आप सभी ने पात्र महिलाओं के फार्म भरवा दिये हे।
इस दौरान कृषक शंकर भाई चलनी ने कलेक्टर को अवगत करवाया की जिला सहकारी बैंक मे किसानो को के सी सी एवं अन्य कार्यो के लिए बड़ी संख्या मे भिड़ रहती हे गर्मी मे धुप मे खड़े रहना पड़ता हे। जिस पर तत्काल कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक शुक्ला को तुरंत टेंट एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस दौरान एसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीएम राहुल चौहान, नायब तहसीलदार पंकज यादव, टी आई सी बी सिंह सहित जनपद प्रतिनिधि शुभम दीक्षित मौजूद थे।