झाबुआ 19 मई, 2023। जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत जनसेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 18 मई को जनसेवा शिविर में विभिन्न सेवाओं अन्तर्गत चालू खसरा की प्रतिलिपि, चालू नक्शा की प्रतिलिपि, अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडे वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र, विमुम्त घुम्मकड एवं अर्द्ध घुम्मड जाति के लिए प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र में जन्मतिथि आधार और समग्र नंबर में सुधार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र, जहां तकनीकी रूप से साध्य हो वहां नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र, माग-पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन, नगरीय क्षेत्रो के हैण्डपम्प एवं ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, फायर एन.ओ.सी(1) अस्थाई (2) नवीनीकरण, ट्रेड लाइसेंस, विकास अनुज्ञा के लिए समय सीमा का विस्तार, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण का नामांतरण, भवन निर्माण हेतु स्वीकृत आदेश, नो ड्यूज प्रमाण पत्र, जहां तकनिकी रूप से साध्य हो वहां नवीन सीवर कनेक्शन प्रदाय किया जाने, भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा पत्र, जन्म या मृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात् पंजीयन के लिए अनुमति, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुडवाना, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्नदाव के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शन के लिए मांग-पत्र, माग पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद वर्तमान नेटवर्क से निम्नदाब स्थाई नवीन कनेक्शन, मीटर/सर्विस लाइन, प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना, निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थायी अपंगता होने पर सहायता, निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि योजना 2014, राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरूस्कार योजना, मध्यप्रदेश अनुसुचित जाति/जनजाति आकस्मिक योजना नियम, 1995 के अन्तर्गत राहत प्राप्त न होने संबंधी आवेदन पत्र का समाधान, नामांकन/माइग्रेशन प्रमाण पत्र, प्रोवीजहनल उपाधि/डुप्लीकेट अंकसूची, अंकसूची में सुधार/नाम/उपनाम सुधार, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हम्माल, तुलावती, पक्का आढतिया, प्रसंस्करणकर्ता/वनिर्माता एवं फल-सब्जी व्यापारी को अनुज्ञप्ति प्रदान, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, उपाधि प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट उपाधि प्रमाण पत्र/अंकसूची, अस्थायी उपाधि प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, अंकसूची एवं अन्य प्रमाण पत्रों में नाम सुधार, फल-पौध रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करना एवं उसका नवीनीकरण, लनिंग ड्रायविंग लायसेंस, वाहन पंजीयन का नवीनीकरण, भूमि का सीमांकन के आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे है। इस प्रकार गुरूवार को कुल 39,795 आवेदन प्राप्त किये गए। जिनमें से 95% कुल 37,799 आवेदन स्वीकृत किए गए एवं 1931 आवेदन लंबित है।