झाबुआ 19 मई, 2023। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारत सरकार/म०प्र० शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ पात्र लोगों तक समय सीमा में पहुचें इस उददेश्य की पूर्ति हेतु तथा भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित योजनओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शत प्रतिशत सेचुरेशन लाया जाने एवं नवीनीकरण के लिये दिये गये निर्देशानुसार जिले में 10 मई से 31 मई 2023 तक विशेष अभियान “मुख्यमंत्री जन सेवा“ द्वितीय चरण का आयोजन किया जाना है।
अभियान अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण एवं दिव्यांगजनो को पात्रतानुसार नवीन दिव्यागंता प्रमाण पत्र प्रदाय एवं नवीनीकरण करने हेतु निम्नानुसार शिविरों को आयोजन किया गया जा रहा है। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जीएस अवास्या, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विजयसिंह निनामा, एमडी मेडसीन डॉ. एम किरार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आईएस चौहान एवं नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. केएल पाटीदार द्वारा शिविर में उपस्थित रहेगे।
17 मई को सीएचसी राणापुर में शिविर आयोजित किया गया। 22 मई को सीएचसी रामा, 24 मई को सीएचसी मेघनगर, 26 मई को सिविल अस्पताल पेटलावद, 27 मई को सिविल अस्पताल थांदला एवं 29 मई को जिला अस्पताल झाबुआ में शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।