RATLAM

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना

जिले में गत सवा साल की अवधि में 11 सौ से अधिक कन्याए वैवाहिक बंधन में बंधी कन्याओं के लिए शासन ने सवा छह करोड़ से अधिक राशि वहन की

Published

on





रतलाम 19 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना रतलाम जिले में गरीब कन्याओं के लिए वरदान साबित हुई है । जिले में विगत लगभग सवा साल की अवधि में 1156 कन्याओं का विवाह योजना अंतर्गत संपन्न कराया जाकर उनके माता-पिता को चिंता से मुक्त किया गया है। उक्त आयोजनों में राज्य शासन ने 6 करोड़ 35 लाख 15 हजार रुपए खर्च किए हैं ।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2023-24 में आगामी दिनों योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की नियोजित ढंग से कार्य योजना तैयार की गई है । उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022-23 की अवधि में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना अंतर्गत नगर निगम रतलाम में 27 मई को 6 जोड़ों के विवाह आयोजन कराए गए । उक्त तिथि को बाजना में हुए आयोजन में 256 तथा सैलाना में हुए आयोजन में 103 जोड़ों के विवाह संपन्न कराए गए। जनपद पिपलोदा में 18 जनवरी को हुए आयोजन में 103 जोड़ों के, जनपद जावरा में 13 फरवरी को हुए आयोजन में 19 जोड़ों के विवाह हुए जिनमें एक निकाह भी सम्मिलित है ।

इसके अलावा माह फरवरी 23 में पृथक-पृथक तिथियों में बड़ावदा में 10, रतलाम में 14, नामली में 38 तथा रतलाम में 19 जोड़ों के विवाह कराए गए। इनमें नामली के 5 निकाह भी सम्मिलित हैं । मार्च 23 के दौरान जनपद बाजना में 241 तथा सैलाना जनपद पंचायत में 205 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया । जारी वित्तीय वर्ष 2023-24 मई जनपद पंचायत आलोट में विगत 30 अप्रैल को 233 जोड़ों का विवाह कराया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में राज्य शासन द्वारा प्रत्येक कन्या को 51 हजार रुपए राशि कन्या के बैंक खाते में अंतरित की जाती है इसके अलावा प्रत्येक विवाह के लिए 5 हजार रुपए आयोजन खर्च शासन द्वारा दिया जाता है।

Trending