झाबुआ

तम्बाकू रहित दिवस पर निःशुल्क शिविर एवं जनजागृति रैली 31 मई को

Published

on



रतलाम 19 मई 2023/ विश्व में 31 मई को तम्बाकू रहित दिवस पर जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति, जिला चिकित्सालय कैंसर सोसायटी आफ म.प्र., अ.भा. मारवाडी युवा मंच तथा अग्रवाल युवा महासभा के तत्वावधान में महाराजा सज्जनसिंह प्रतिमा से प्रातः 8.00 बजे मानव श्रृंखला बनाई जाकर नशे के खिलाफ तैयार पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। साथ ही जनजागृति रैली निकाली जाएगी।

कैंसर सोसायटी आफ म.प्र. के सदस्य श्री अशोक अग्रवाल ने बताया कि 31 मई को जिला चिकित्सालय में प्रातः 10.00 से 1.0 बजे तक निःशुल्क प्री-कैंसर डिटेक्शन शिविर मुम्बई के कैंसर विशेषज्ञ डा. दिनेश पेण्ढारकर के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। शिविर में कैंसर के संभावित पीडितों का निःशुल्क उपचार, आपरेशन, कैमोथेरेपी की जाएगी एवं दवाईयों का वितरण किया जाएगा। कैंसर पीडित व्यक्ति अपना पंजीयन 30 मई तक अशोक अग्रवाल दो बत्ती मो.नंन. 9098352252 पर करवा सकते हैं।

Trending