RATLAM

वाहन मालिक बने कैलाश तथा अर्जुन

राशन परिवहन से मिला रोजगार

Published

on

खुशियों की दास्तां –



मुख्यमंत्री राशन आपके द्वारा योजना शासन की ऐसी अनूठी योजना है जिसके माध्यम से आदिवासी युवा वाहन स्वामी बने हैं। साथ ही उन्हें रोजगार कार्य भी हासिल हुआ है। सैलाना विकासखंड के ग्राम आडवानिया के अर्जुन मोहनलाल 2 मेट्रिक टन क्षमता और बाजना विकासखंड के ग्राम ठीकरिया के कैलाश खराड़ी एक मेट्रिक टन क्षमता का वाहन आदिवासी क्षेत्रों में संचालित कर रहे हैं। अपने वाहन से ये युवा उचित मूल्य की दुकान विहीन ग्रामों में पहुंचकर आदिवासी ग्रामीणों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं जिससे उन ग्रामीणों को अपने घर पर ही शासन की योजना की मदद से राशन मिल रहा है, उनको दूर दुकान पर नहीं जाना पड रहा है। कैलाश और अर्जुन को अपनी सेवा के प्रतिफल के रुप में शासन द्वारा भाडा प्रदाय किया जाता है। खाली समय मे वे अन्य सामान लोडिंग करके आमदनी अर्जित करते हैं। इसके लिए दोनों आदिवासी युवा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।

Trending