झाबुआ

खनिज विभाग द्वारा अनास नदी में रेत(बजरी) अवैध उत्खनन में ‌संलिप्त 01 वाहन को किया जप्त

Published

on




      झाबुआ 20 मई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी राकेश कनेरिया के मार्गदर्शन में 19 मई 23 को आकस्मिक जांच में खनि निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के सहयोग से किशनपुरी अनास नदी में लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के बैराज में रेत( बजरी ) के अवैध उत्खनन में संलिप्त स्वराज ट्रैक्टर ट्राली चैचिस न. MBNAJ48AFPTB 5525 को मय रेत, मौके पर पाई गईं रेत (बजरी), तगाड़ी फावड़ा आदि जप्त कर अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया तथा ट्रैक्टर ट्रॉली मय रेत के थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ की अभिरक्षा में रखा गया।जप्त वाहन के मालिक के विरुद्ध मध्य प्रदेश अवैध उत्खनन परिवहन व भंडारण नियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

Trending