झाबुआ

जिले में जिला एवं प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर 50-50 सीटर 12 छात्रावास एवं 12 आश्रम बारहमास छात्रावास आश्रम के रूप में 1 मई 2023 से संचालित किए जा रहें

Published

on



चिन्हित छात्रावास-आश्रमों को वर्ष के बारहमास संचालित करने की योजना प्रारंभ

जिले में जिला एवं प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर 50-50 सीटर 12 छात्रावास एवं 12 आश्रम बारहमास छात्रावास आश्रम के रूप में 1 मई 2023 से संचालित किए जा रहें

      झाबुआ 20 मई, 2023। आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. भोपाल के ज्ञाप कमांक / छात्रावास / 926/2022 / 9924-25 दिनांक 13.05.2022 द्वारा चिन्हित छात्रावास-आश्रमों को वर्ष के बारहमास संचालित करने की योजना प्रारंभ की गई हैं । उक्त अनुसार झाबुआ जिले में जिला एवं प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर 50-50 सीटर 12 छात्रावास एवं 12 आश्रम बारहमास छात्रावास आश्रम के रूप में 1 मई 2023 से संचालित किए जा रहें हैं। छात्रावासों में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की कोचिंग संचालित की जा रही हैं जिसमें जेईई, नीट एवं क्लेट परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दी जा रही है तथा आश्रमों में खेल, नृत्य, संगीत, क्राफ्ट आदि किसी एक विद्या में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा |
      इन छात्रावास-आश्रमों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्रा जिलें के किसी भी अनु जनजातीय छात्रावास-आश्रम में पूर्व से प्रवेशित (ऑनबोर्ड) होना आवश्यक हैं। इन छात्रावास आश्रमों में आवास एवं भोजन की सुविधा नियमानुसार दी जा रही हैं।

Trending