DHAR

धार मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ऐक्शन मोड में दो क्लस्टर प्रभारी एवं पॉंंच ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र।

Published

on

    धार 19 मई 2023/ मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत जिले में 382422 लाडली बहना द्वारा पंजीयन किया गया है योजनातंर्गत सभी पंजीकृत आवेदनो को बैंक में डीबीटी सक्रिय किया जाना है , जिससे सभी पात्र लाडली बहना के खाते में समय से राशि जारी की जा सके।

  डीबीटी सक्रिय खातो की जिला स्‍तर से निंरतर समीक्षा की जा रही है l समीक्षा दौरान कम प्रगतिवाली पंचायतो के  दो क्लस्टर प्रभारी एवं पॉंंच ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जारी किये गये एवं प्रगति नही आने पर संबधित के विरूद्ध कार्यवाही  की जावेगी।

     जनपद पंचायत डही के क्लस्टर प्रभारी कालूसिंह रावत पंचायत समन्वयक,अनिल गुप्ता पंचायत समन्वयक एवं भुरसिंह बोदर सचिव ग्राम पंचायत बोडगांव , रामसिंह मण्‍डलोई सचिव ग्राम पंचायत घाणा , हमीरसिंह चौहान ग्राम सचिव कलमी , सुंदरसिंह बघेल ग्राम सचिव मालपुर एवं जनपद पंचायत बदनावर के देशपाल सोलंकी ग्राम सचिव भुवानीखेडा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये ।

Trending