रतलाम 20 मई 2023/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शनिवार को रतलाम जिले की 151 ग्राम पंचायतों के 169 गांव में कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान शनिवार को 438 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 405 आवेदनों को तत्काल स्वीकृति दे दी गई।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु 235 आवेदन आए जन्म प्रमाण पत्र के लिए 105, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 17, विवाह पंजीयन के लिए 25, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए 39 और प्रसूति सहायता योजना के लाभ के लिए 12 आवेदन प्राप्त हुए।
शनिवार को जिले की आलोट जनपद पंचायत के 71 गांव में कैंप आयोजित किए गए। इसी प्रकार बाजना के 14, जावरा के 28, पिपलोदा के 9, रतलाम के 20 तथा सैलाना के 27 ग्रामों में शिविर आयोजित किए गए।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जिले की 419 ग्राम पंचायतों में अब तक प्राप्त 36103 आवेदनों में से 33838 आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें सर्वाधिक 20789 आवेदन भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु प्राप्त हुए। इनमें से 19487 को स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अलावा प्रसूति सहायता में 1242, जन्म प्रमाण पत्र में 2753, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए 3098, विवाह सहायता योजना लाभ के लिए 1, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करने के लिए 309, विवाह पंजीयन के लिए 5930 आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका है।