झाबुआ 21 मई, 2023। मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा सभी वर्ग के व्यस्क (18-35 आयु समूह) युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला परिवहन कार्यालय झाबुआ परिसर में हल्के वाहन यान (Light motor vehicle) चालन का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 सप्ताह का होगा, जिसमें सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों को व्यवहारिक, सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त योजना में चयनित लाभार्थी को 1000/- रूपये अवधान राशि (कॉशन मनी ) जमा करानी होगी। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत अवधान राशि लाभार्थी को वापस कर दी जायेगी। योजना में प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित लाभार्थी को परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क चाय, पानी की बोतल, दोपहर का भोजन एवं लेखन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। इच्छुक आवेदक, आवेदन पत्र जिला परिवहन कार्यालय झाबुआ से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदक आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति (यदि हो तो), जाति प्रमाण-पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति, जन्म सम्बन्धी प्रमाण-पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य कोई दस्तावेज जो आवेदक प्रस्तुत करना चाहते हो बंद लिफाफे में दिनांक 29 मई 2023 सांयकाल 5.00 बजे तक जमा कर सकते हैं। लिफाफे के उपर विषय-युवक/युवतियों का निःशुल्क चालक प्रशिक्षण लिखकर कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को सम्बोधित, पता-ग्राम डुंगराधन्ना, इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे झाबुआ (म.प्र.) के पते पर प्रेषित कर सकते हैं, अपूर्ण एवं निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जाएंगे। अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने की स्थिति में प्रथम 30 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जायेगा, जिन्हे व्यवसायिक वाहन चालन का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, चयन प्रक्रिया में अंतिम निर्णय परिवहन विभाग का होगा।