Ranapur

कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत राणापुर में जनसुनवाई ली गई जिसमें कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए

Published

on

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा राणापुर में जनसुनवाई ली गई।





झाबुआ 23 मई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा राणापुर में जनसुनवाई ली गई। कलेक्टर द्वारा कुल 15 आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें प्रार्थी मुकेश सिंगाड ग्राम अन्धारवड द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह में सम्मिलित करने हेतु, प्रार्थी कालु कसना निवासी ग्राम वागलावाट मोहनिया के द्वारा आवास की किश्त प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी हरिश भाबोर निवासी ग्राम पंचायत भोडली तहसील राणापुर द्वारा आवेदन में बताया गया कि वे राणापुर में बी.आर.सी. में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी 65 प्रतिशत विकलांग है एवं रोजाना अपडाउन करने में परेशानी का सामना करना पडता है। इस कारण प्रार्थी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाने का निवेदन किया। प्रार्थी बापू कालीया निवासी ढाकनी तलाई द्वारा आवेदन में बताया गया कि ग्राम में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है, ग्राम में मवेशियों के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। प्रार्थी राजेश मॉगीलाल जैन निवासी राणापुर के द्वारा आवेदन में बताया गया कि जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। इस निविदा आंमत्रण में किसी भी प्रकार का नियमों का पालन नही किया गया और ना ही निविदा प्रपत्र का शुल्क लिया गया। ऐसा करके जनपद पंचायत झाबुआ ने शासन का आर्थिक नुकसान किया। इन सारी प्रक्रियाओं में जब ऑफिस के कर्मचारी वसुनिया से जानकारी मांगी गई तो उन्होने कोई संतुष्ठी पूर्ण जानकारी प्रदान नही दी गई।
इस दौरान तहसीलदार राणापुर श्री सुखदेव डावर, सीईओ जनपद पंचायत श्री जी.एस.मुजाल्दा, पीएचई एसडीओ श्री राठौर, एएसओ श्री आशीष आजाद, सीडीपीओ जामसिंह मुवेल, वेटनरी फील्ड ऑफिसर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending