अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान  ने वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जिलेवार समीक्षा की , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने प्रगति की दी जानकारी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।



अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान  ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा वीसी के माध्यम से की। उन्होंने निर्देष दिए कि 15 विभागों की 67 योजनाओं के पात्रताधारियों के आवेदन की प्रक्रिया सुनिष्चित की जाकर समय सीमा में आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत दावे आपत्तियों एवं डीबीटी कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि 31 मई को पात्रताधारियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 जून को कार्यक्रम केे माध्यम से पात्रताधारी बहनों को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने वीसी में निर्देष दिए कि जिलों में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो। बारिश पूर्व नालों आदि की सफाई कार्य किया जाए जिससे बारिश में आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पडे। पैसा कानून के तहत समितियों को सशक्त करते हुए तेन्दु पत्ता संग्रहण के कार्य को प्रभावी क्रियान्वयन हो। वीडियो काॅन्फ्रेन्स में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने अलीराजपुर जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की प्रगति की जानकारी दी। वीसी में पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending