RATLAM

प्रदेश मे पटवारियो के निलंबन की कार्यवाही से जिले के पटवारीयो मे आक्रोश,  24 घंटे मे बहाल नही करने नही करने पर सामुहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी झाबुआ ~

Published

on

प्रदेश मे पटवारियो के निलंबन की कार्यवाही से जिले के पटवारीयो मे आक्रोश,
24 घंटे मे बहाल नही करने नही करने पर सामुहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी
झाबुआ ~~ मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज तहसील झाबुआ मे पटवारियो द्वारा श्री आशीष राठौर, तहसीलदार झाबुआ को प्रमुख सचिव राजस्व और जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कि प्रदेश के विभिन्न जिलो मे पटवारियो को निंलबित करने वेतन रोकने आदि की कार्यवाही की गई है जिसे तत्काल 24 घंटे मे समाप्त किया जाये अन्यथा प्रदेश के पटवारी दिनांक 24 मई 23 से तीन दिवस के सामुहित अवकाश पर चले जायेगे। म.प्र. पटवारी संघ के प्रातीय उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ,जिला संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मलजी डामोर ने बताया कि पटवारी संघ ने दिनांक 4.5.2023 को माननीय मुख्यमंत्री मंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन को संबोधित करते हुए सभी जिला कलेक्टरो को इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिए गए थे कि समान कार्य समान वेतन के आधार पर मध्प्रदेश के पटवारियों को 2800 ग्रेड पे दी जाये। ज्ञापन में लेख कर अवगत कराया गया था कि पटवारियों के पास संसाधन की कमी है तथा विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत नियुक्त 500 राजस्व निरीक्षको द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किये जाने से, पटवारियों पर पूर्व से अत्यधिक कार्य होने व अन्य विधिक व्यावहारिक कारणों से प्रदेश में पटवारी द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किया जायेगा। श्री मुलेवा ,वं डामोर ने बताया कि जब उक्त ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के पटवारियो ने स्पष्ट किया था कि जब तक पटवारियों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 2800 ग्रेड पे नहीं दी जाती है व समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक प्रदेश का पटवारी सीमांकन कार्य नहीं करेगा और ना ही सीमांकन कार्य में किसी प्रकार का सहयोग करेगा किन्तु इसके बावजूद प्रदेश के विभिन्न जिलो में जिला कलेक्टरो द्वारा पटवारियों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किये जाने से उन पर निलम्बन आदि कार्यवाहियां की गयी है और अन्य कार्यवाहियां प्रचलन में है । उदाहरण के लिए सिंगरौली जिले में 15 पटवारियों को निलंबित किया गया है तथा सीधी जिले में 100 से ऊपर पटवारियों पर निलंबन नो वर्क नो पे आदि कार्यवाहियां हुई है । मुलेवा डामोर ने बताया  कि कुछ जिले के जिला प्रशासन ने सीमांकन के जो आंकड़े शासन को प्रस्तुत किए हैं उनकी  फील्ड की बस्तु स्थिति की जांच कराई जाए कि इनके द्वारा कब चैहद्दी काश्तकारों को नोटस जारी किए और वह उन्हें तामिल हुए हैं कि भी नहीं क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश सीमांकन निरस्त कर आंकड़ों की संख्या बढाई गई है । जिला प्रशासन द्वारा शासन नियमो का पालन ना कर केवल संख्या बढाने वाहवाही लूटने के उद्देश्य से गलत सीमांकन किये गए है और अधिकांश सीमांकन से ग्रामीण असंतुष्ट हैं । जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आमजन को सुबिधा प्रदान करने हेतु यह अभियान चलाया था लेकिन कुछ जिला प्रशासन द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस अभियान में पलिता लगाने का कार्य किया है जो माननीय मुख्यमंत्रीजी की मंशा के विपरीत है जिला प्रशासन के उक्त क्रत्य से शासन की छवि धूमिल हुई हैपटवारी संघ ने मांग की है कि विभिन्न जिलो मे पटवारियो के विरूद्व उक्त सभी कार्यवाहियों को यदि 24 घंटे अर्थात दिनांक 24.5.2023 तक वापिस नहीं लिया जाता है तो मध्यप्रदेश पटवारी संघ के निर्णय अनुसार प्रदेश के सम्पूर्ण पटवारी दिनांक 24.5.2023 , 25.5.2023, 26.5.2023 को 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और दिनांक 27.5.2023 शनिवार व 28.5.2023 रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण दिनांक 29.5.2023  को ही अपने कर्तब्य स्थल पर उपस्थति हो पायेंगे साथ ही पटवारी अन्य कार्यो के संपादन को बंद करने पर विवश होगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन का होगा।इस अवसर पर पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मलजी डामोर, प्रांतिय प्रवक्ता ठाकुरसिंह भूरिया,  तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत, संघर्ष समिति के पूजा ओसारी, निलेष अखाडे, विनय मंडलोई, रमेश मुवेल, रंजना पगीयार, अंजलि कटारा,  पूजा ओसारी,  लक्ष्मी गणावा, नब्बू सिंह डामोर, ,वागुसिंह भूरिया, अनिल वसूहनया सहित बडी संख्या मे पटवारी उपस्थित थे।

Trending