RATLAM

महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती की कथा की तैयारियां शुरू – विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई महत्वपूर्ण बैठक – 29 मई से 4 जून तक बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में होगी श्रीमद् भागवत कथा

Published

on

महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती की कथा की तैयारियां शुरू
– विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई महत्वपूर्ण बैठक
– 29 मई से 4 जून तक बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में होगी श्रीमद् भागवत कथा
रतलाम, ।
 चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्त्वावधान में 29 मई से 4 जून तक महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती की श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में होने वाली कथा की तैयारियों को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें तैयारियों को मूर्त रूप देने के साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, हरिहर सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल भट्ट, समाजसेवी गोविंद काकानी, ताराबेन सोनी, राखी व्यास, जया सोमानी, निर्मल लुनिया, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, एमआईसी सदस्य निशा सोमानी, पार्षद देवश्री पुरोहित, पवन सोमानी, प्रद्युम्न मजावदिया आदि उपस्थित रहे।
महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती की कथा प्रतिदिन सांय 4 बजे से आरंभ होगी। प्रथम दिन कथा से पूर्व अलकापुरी चौराहा से दोपहर 3 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में शहर की धर्मप्रेमी जनता के साथ माताएं एवं बहने शामिल होगी। कलश यात्रा के अलकापुरी चौराहा से विधायक सभागृह पहुंचने के बाद पूजा-अर्चना के साथ कथा की शुरूआत होगी। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Trending