जयवर्धन सिंह बोले- BJP के कई बड़े नेता संपर्क में:रतलाम में कहा, आगे इंतजार कीजिए, कई बड़े धमाके होंगे
रतलाम~~मंगलवार रात रतलाम पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने और भाजपा के कई नेताओं के कांग्रेस में आने का दावा किया है। प्रेस से चर्चा में जयवर्धन सिंह ने कहा कि दीपक जोशी के कांग्रेस में आने के बाद पूरे इंदौर-उज्जैन संभाग में कांग्रेस के लिए सकारात्मक माहौल बना है। भाजपा के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में है। आने वाले दिनों में ओर बड़े धमाके होंगे आप इंतजार कीजिये।कांग्रेस नेता जयवर्धनसिंह इंदौर से मन्दसौर जाते समय कुछ देर के लिए रतलाम में रुके थे। जहां स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रेस से चर्चा में जयवर्धन सिंह ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेसी सरकार में अवैध कॉलोनियों को वैध करने के मामले में कोई गलती नहीं हुई थी। उस समय मामला कोर्ट में चला गया था । हमारी सरकार की सोच भी यही थी कि कम से कम ऐसी अवैध कॉलोनियों के रहवासियों को लाभ मिलना ही चाहिये। इसलिए कमलनाथ सरकार में अध्यादेश निकालकर यह निर्णय लिया था कि जिन कॉलोनियों में 80% के आसपास निर्माण हो चुका है उन्हें वैध किया जाना चाहिए । जिसका पालन अब हो रहा है।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि 6 महीने बाद मध्यप्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी। कर्नाटक में भाजपा के पास बजरंग दल था और हमारे पास बजरंगबली थे। मध्यप्रदेश में भी अब वैसा ही होगा। प्रतिदिन भाजपा के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। दीपक जोशी जी जो भाजपा के दिग्गज परिवार से आते है। आज वह कांग्रेस में है। दीपक जोशी के आने से सिर्फ देवास जिले में ही नहीं पूरे इंदौर-उज्जैन संभाग में कांग्रेस मजबूत होगी । इसी प्रकार से भाजपा के कई बड़े नेता संपर्क में हैं। अगले कुछ दिनों में आपको खबर मिल जायेगी। जयवर्धन सिंह कहा कि आप इंतजार कीजिए बहुत सारे धमाके आने वाले समय में होंगे होंगे अभी आने वाले समय मे होंगे।( सौजन्य से दैनिक भास्कर)