झाबुआ 24 मई, 2023। मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम, 1993 की धारा-42, सहपठित मध्यप्रदेश निर्वाचन नियम, 1995 के 20 तथा 21 (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ सुश्री तन्वी हुड्डा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश क्रमांक एफ (तीन)-96-306 दिनांक 22 जनवरी 1996 तथा एफ (तीन)-96-1630 दिनांक 14 मई 1996 तथा एफ (तीन)-96-406 दिनांक 31 मार्च 1996 में पंचायतो के निर्वाचन के लिए पदाभिहित अधिकारियों को रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर को नियुक्त किया गया है। रिटर्निग ऑफिसर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा द्वारा वार्ड 09 के अधिकार क्षेत्र जिसमें सुजापुरा, सागिया, चापानेर, देवगढ, खवासा, भामल, परवाडा, रत्नी, रतनाली, पाटडी, मकोडिया, नरसिंहपाडा, सेमलियानारेला, नारेला, धुमडिया, भैरूगढ, नहारपुरा, कुकडीपाडा नौगावानगला, तलावडा में जिला पंचायत सदस्य के स्थान को भरने के लिए न्यायालय कलेक्टर जिला झाबुआ में निर्देशन पत्र लिए जाएगें।
रिटर्निग ऑफिसर प्रभारी तहसीलदार श्री आशीष राठौर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नायब तहसीलदार श्री जितेन्द्र सोलंकी द्वारा वार्ड क्रमांक 09 के अधिकार क्षेत्र जिसमें ग्राम चौरा ग्राम पंचायत ढेकल छोटी में ग्राम पंचायत के पंच के स्थान को भरने के लिए कार्यालय तहसीलदार तहसील झाबुआ में निर्देशन पत्र लिए जाएगे।
रिटर्निग ऑफिसर प्रभारी तहसीलदार मेघनगर सुश्री परवीन बानो एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर नायब तहसीलदार श्री सोनू गोयल वार्ड क्रमांक 08 के अधिकार क्षेत्र जिसमें ग्राम कचलदरा ग्राम पंचायत कचलदरा में ग्राम पंचायत के पंच के स्थान को भरने के लिए कार्यालय तहसीलदार तहसील मेघनगर में निर्देशन पत्र लिए जाएगे।
रिटर्निग ऑफिसर प्रभारी तहसीलदार थान्दला श्री अजय चौहान एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर उपयंत्री जनपद पंचायत थांदला श्री एम. के अग्रवाल वार्ड क्रमांक 11 के अधिकार क्षेत्र जिसमें ग्राम छापरी ग्राम पंचायत छापरी में ग्राम पंचायत के पंच के स्थान को भरने के लिए कार्यालय तहसीलदार तहसील थान्दला में निर्देशन पत्र लिए जाएगे।