श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनसेवा अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा शिकायतों एवं अपराधों का निकाल निकाल किया जाना है इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पेटलावद सोनू डावर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल बामनिया के नेतृत्व में पेंडिंग शिकायतों ,अपराधों का निकाल प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है इसे हेतू आज दिनांक 24 मई 2023 को प्रधान आरक्षक दीप सिंह पारगी दौराने शिकायत जांच के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ढेबर छोटी चौराहे पर फालिया लेकर घूम रहा है तथा लोगों को डरा धमका रहा है सूचना की तस्दीक हेतु आरक्षक राजेंद्र एवं पंचान को लेकर ढेबर छोटी समसू चौराहा पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति धारदार फलिया लेकर घूमते हुए दिखा जिसे आरक्षक राजेंद्र मुवेल की मदद से पंचान के समक्ष पकड़ा गया नाम पता पूछते उसने अपना नाम हीमा पिता गांधी कटारा 19 साल निवासी बड़ी गैलर का होना बताया तथा फालिया रखने का लाइसेंस नहीं होना बताया, आरोपी का कृत्य 25 (बी ) आर्म्स एक्ट का होने से मौके पर फालिया जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आए,
थाने पर आरोपी का रिकॉर्ड तस्दीक करते पाया गया कि आरोपी हिमा पिता गांधी कटारा निवासी बड़ी गैलर के विरुध थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 258/ 2021 धारा 363 ,366, 376 एवं पास्को एक्ट पंजीबद्ध होकर उसके विरुध झाबुआ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया है जो करीब 2 वर्षो से फरार होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा ₹500 का इनाम घोषित किया गया है आरोपी हिमा को स्थाई वारंट में भी गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है