अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों को दिए आवश्यक निर्देष ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

बैठक में आवश्यक निर्देष देते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिलेभर के निजी विद्यालयों के प्रबंधों, प्राचार्य की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि बच्चों की रूचि अनुसार उन्हें आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों को सकारात्मक वातावरण में बेहतर षिक्षण के साथ-साथ खेल गतिविधियों में आगे बढाए। बच्चों को रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। साथ ही विद्यालयों में बेहतर प्रबंधों के साथ-साथ मूलभूत व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिष्चित की जाए। बैठक में निर्देष दिए गए कि विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए। विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ की व्यक्तिगत जानकारी अनिवार्य रूप से संधारित हो। बच्चों को स्कूल में किसी भी तरह से मानसिक एवं शारीरिक सजा नहीं दी जाए। सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिष्चित हो। विद्यालयों में बच्चों की शिकायत अथवा समस्या संबंधित जानकारी के लिए प्रत्येक विद्यालय में शिकायत अथवा सुझाव पेटी अनिवार्य रूप से लगाई जाए। प्राप्त पत्र का निराकरण समय पर किया जाए। विद्यालयों में मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित हो। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सोलंकी, डीपीसी श्री मंषाराम यादव, सहित समस्त बीईओ, बीआरसी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्राचार्य आदि उपस्थित थे ।

Trending