RATLAM

12वीं और 10वीं में रतलाम का उत्कृष्ट प्रदर्शन: उत्कृष्ट विद्यालय की 12वीं की दीक्षिता जैन ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान, दसवीं के अक्षत भावसार कि प्रदेश में 9 वीं रैंक उत्कृष्ट विद्यालय की 12वीं की दीक्षिता जैन ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान, दसवीं के अक्षत भावसार कि प्रदेश में 9 वीं रैंक|रतलाम,

Published

on

12वीं और 10वीं में रतलाम का उत्कृष्ट प्रदर्शन: उत्कृष्ट विद्यालय की 12वीं की दीक्षिता जैन ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान, दसवीं के अक्षत भावसार कि प्रदेश में 9 वीं रैंक उत्कृष्ट विद्यालय की 12वीं की दीक्षिता जैन ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान, दसवीं के अक्षत भावसार कि प्रदेश में 9 वीं रैंक|

रतलाम,~~10वीं और 12वीं के परिणामों में रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है विद्यालय के 2 छात्रों में 12वीं और 10वीं की प्रदेश प्रवीण ने सूची में स्थान हासिल किया है। 12वीं कक्षा की छात्रा दीक्षिता जैन ने कला संकाय में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, दसवीं कक्षा के छात्र अक्षत भावसार ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों ने जिले की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

12:30 बजे रिजल्ट घोषित होते ही विद्यालय परिसर में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों का जमावड़ा शुरू हो गया । कक्षा 12वीं में प्रदेश की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली दीक्षिता जैन शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी है। स्टेट मेरिट में आने वाली दीक्षिता जैन ने बताया कि वह प्रतिदिन स्कूल के अलावा 5 से 6 घंटे सभी विषयों की पढ़ाई करती थी। दीक्षिता ने बताया कि वह आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। फेल हुए छात्रों के लिए दीक्षिता ने कहा कि यह केवल एक परीक्षा का परिणाम है। आगे मेहनत करके इससे भी बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।( सौजन्य से दैनिक भास्कर)

Trending