RATLAM

भंडारे में मारपीट मामला:दोनों पक्षों के 14 लोगों पर केस दर्ज, 8 गिरफ्तार

Published

on

भंडारे में मारपीट मामला:दोनों पक्षों के 14 लोगों पर केस दर्ज, 8 गिरफ्तार

बड़ावदा~~ग्राम हनुमंतिया में बुधवार रात भंडारे के दौरान हुई मारपीट मामले में पुलिस ने एक पक्ष से 8 व दूसरे पक्ष से 6 लोगों के खिलाफ बलवे व मारपीट का क्रॉस केस दर्ज किया है। दोनों तरफ से चार-चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।बड़ावदा थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा ने बताया कि एक पक्ष से फरियादी हुसैन शाह की रिपोर्ट पर आरोपी नरेंद्रसिंह राजपूत, गुलाबसिंह, उम्मेदसिंह, सूर्यपाल सिंह, विद्वानसिंह, युवराजसिंह, जितेंद्रसिंह व जितेंद्र गायरी के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष से फरियादी युवराजसिंह की रिपोर्ट पर आरोपी सद्दाम खान, खाजू शाह, इमरान खान, समा बी, आजाद शाह, हुसैन शाह के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है।इनमें से आरोपी सद्दाम, इमरान, आजाद, हुसैन और विद्वानसिंह, जितेंद्र गायरी, युवराजसिंह व जितेंद्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट में युवराजसिंह ने बताया कि भंडारे को लेकर निर्णय हुआ था कि कोई किसी को भोजन के लिए घर पर बुलाने नहीं जाएगा। फिर भी नंदू गायरी व श्रवण गायरी उन लोगों को घर बुलाने गए। इसके बाद वे आए तो पंडाल में जगह नहीं होने से थोड़ी देर रुकने का बोला तो वर्ग विशेष के लोग गाली-गलाैज करने लगे।जितेंद्र समझाने गया तो उन्होंने एकमत होकर लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। हुसैन शाह ने शिकायत की कि हम हम बैठे ही थे कि आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसमें तीन लोग घायल हुए।( सौजन्य से दैनिक भास्कर)

Trending