चरणबद्ध आंदोलन:कलेक्टोरेट में विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
रतलाम~~प्रदेश के पांच प्रमुख संगठनों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। शुक्रवार को इन संगठनों के कर्मचारियों ने लंच के समय पर कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया और मांगें जल्द पूरे करने को लेकर नारे लगाए। इस दौरान कलेक्टोरेट गूंज उठा। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मंच के अरूण शर्मा, तेजपालसिंह राणावत, दीपक छपरी, अजहर खान, राजेश व्यास ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया और जायज मांगों को लेकर आगे सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया।मप्र लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ, मप्र वाहन चालक यांत्रिकी संघ एवं मप्र पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर शैलेद्रसिंह, सुकेश नाथ, महेंद्र मांदलिया, संजय श्रीवास्तव, सुधीर सिसौदिया, प्रेम कतीजा, पिंकेश जैन, अभिषेक पालीवाल, श्वेता बिल्लौरे, प्रेमसिंह, सुरेंद्रसिंह डोडियार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर मौजूद थे।( सौजन्य से दैनिक भास्कर)