झाबुआ

मेंटेनेंस को ठेंगा दिखा रही बिजली की आंख मिचौली।रातभर परेशान हो रहे नागरिकों में आक्रोश……

Published

on

झबुआ। पूर्व कांग्रेस सरकार पर बंटाधढार का जुमला खूब प्रचारित कर सत्ता के घोड़े पर सवार हुई भाजपा के शासन में भी बिजली की स्थिति अब वही होने लगी जो कांग्रेस को दिग्विजय सरकार में थी। विद्युत वितरण कंपनी हर वर्ष मैनेटनेंस के नाम कई घंटो घोषित बिजली कटौती करती है किंतु विद्युत वितरण कंपनी के मेंटेनेंस को इन दिनों बार बार होने वाली बिजली गुल ठेंगा दिखाती नजर आ रही हे। जिससे आम नागरिकों में विद्युत वितरण कंपनी और सरकार के प्रति आक्रोश बढने लगा हे। विभागीय कर्मचारी शिकायतों को सुनने को तैयार नहीं । सुन भीं ले तो शिकायतकर्ता से कभी मीटर नबर , तो कभी और कुछ जानकारी मांगी जाती हैं जो रात के अंधेरे में देना नामुमकिन होता हे। उक्त आरोप शहर के वार्ड क्रमांक 5 निवासी रिंकू रूनवाल के साथ व्यापारियों और नागरिकों ने लगाए । वार्ड वासियों ने बताया कि बीती रात भी वार्ड क्रमांक 5 में भयंकर गर्मी में विद्युत मंडल द्वारा बार-बार लाइट बंद होने से नागरिक रातभर काफी परेशानी होते रहे । जब तक 1912 पर कंप्लेंट नहीं होती , तब तक कोई भी लाइनमैन लाइट चालू नहीं करता हैं। बिजली का मीटर का नंबर मांगा जाता है बार-बार बिजली का मीटर का नंबर देखना पड़ता है रात के अंधेरे में नंबर भी कई बार दिखता नहीं है नंबर अगर सही होता है तो कंप्लेंट सुधारी जाती है अन्यथा कोई सुनने वाला नहीं। कोई भी बंदा विद्युत मंडल का लाइट चालू नहीं करता । बार-बार लाइन फाल्ट हो जाना , यह रोज का कार्य है। एक तरफ तो प्रेस नोट जारी कर कर विद्युत मंडल वाले बताते हैं कि आज मेंटेनेंस चल रहा है और इस वार्ड में इतनी बजे तक लाइट बंद रहेगी । यह सिर्फ दिखावा के अलावा कोई मेंटेनेंस नहीं हो रहा है आम जनता परेशान हो रही है । क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देकर आमजनो को बिजली कटौती से हो रही असुविधा को लेकर , विद्युत मंडल को कोई आदेश जारी करेगा या फिर यह विभाग यूं ही अपनी मनमानी करता रहेगा…..?

Trending