झाबुआ

स्वास्थ्य विभाग में सीएचएमओ के संरक्षण में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले…..

Published

on

झाबुआजिले के स्वास्थ्य विभाग में सीएचएमओ के संरक्षण कर्मचारी मनमानी करने पर उतारू हैं जहां एक और जिला लेखा प्रबंध के पद मनीष की जॉइनिंग , सीएमएचओ द्वारा बिना शासन से मार्गदर्शन प्राप्त कर की । जिसकी सैलरी तो धार से निकल रही हो रही है मगर यह मनीष कार्य झाबुआ में कर रहा है यह कैसी दोहरी नीति…..। वही कल्याणपुरा में फिरोज का स्थानांतरण तो हुआ, लेकिन कब्जा आज भी निनामा का हैं ।वही जिला स्वास्थ्य एवम हेल्थ अधिकारी बजाय जिले का स्वास्थ्य और हेल्थ सुधारने के अपना ही स्वास्थ्य और अपनी हेल्थ बनाने में लगे हे। स्वास्थ्य सुविधा शासन स्तर पर भले ही चुस्त दुरुस्त नजर आए ,.लेकिन जिले में जब महकमे की जिम्मेदारी ठाकुर के हाथो में आई तब से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का न केवल बंटा ढार हुआ वरन पूरे जिले के गांव खेड़ो में अवेध उर्फ झोला छाप डाक्टरों की उंगलियों घी में और सर कड़ाई में चरितार्थ होने लगा। बीते माह की ही बात है जिले के थांदला में एक निजी नर्सिंग होम में एक बालिका के अवैध गर्भपात का मामला सुर्खियों में आया था। शिकायत कलेक्टर तक को हुई थी किंतु ठाकुर साहब ने संबंधित नर्सिंग होम के गायनिक के पास गर्भपात करवाने का लाइसेंस हे कह कर ,पूरे मामले को रफा दफा कर मलाई चाटी ली । यह नही देखा की गर्भपात करवाने का लाइसेंस कितने माह का था और जो गर्भपात करवाया गया वह कितने माह का था। कुछ इसी तरह पूर्व में जिले के मेघनगर,सहित अन्य क्षेत्रों में भी मामले सामने आए बावजूद उसके कार्यवाही के नाम मात्र की गई, बाकी कागजी लीपा पोती की । यह तो थे स्वास्थ्य सेवाओं के जमीनी हालत इसके साथ ही ठाकुर साहब ने विभाग में भी यह चरितार्थ कर दिया की…… साहब भए कोतवाल तो डर किस बात का……. तभी तो जिले के स्वास्थ्य विभाग में बीएमओ की नियुक्ति होने के बाद बीएमओ संबंधित स्वास्थ्य केंद्र नही जा पा रहे हैं तो विभाग के अदनो उर्फ लक्ष्मी पुत्रो को मलाई दार पद पर काबिज कर रखा है। मामला कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का देखे तो यहां भी अँधेरी नगरी चौपट राजा की तर्ज पर काम चल रहा है,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मै पूर्व मै पदस्थ लेखपाल सुनील निनामा जिसका स्थानतरण 16 अगस्त 2021 को जिला कार्यालय मै हो गया था लेकिन आज तक लेखपाल निनामा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मै रेगुलर और आरकेएस का चार्ज नहीं दे रहा इस मामले मै कल्याणपुरा बीएमओ से बात की तो उनका कहना है की कोई रेगुलर कर्मचारी नहीं है

कल्याणपुरा में फिरोज का हुआ था स्थानांतरण, मगर कब्जा निनामा का

पेटलावद से रेगुलर कर्मचारी फिरोज का स्थानंतरण 16 अगस्त 2021 को पेटलावद से कल्याणपुरा हो गया था सूत्रों के अनुसार कल्याणपुरा बीएमओ अपने खास कहे जाने वाले निनामा को छोड़ना नहीं चाहते है क्युकी निनामा से चार्ज ले लिया तो साहब की लक्ष्मीयन्त्र आना बंद हो जायेगा,वही कई महीने बीत जाने पर भी फिरोज को पद का चार्ज नही दिया जाना स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है,आखिर किस कारण से कल्याणपुरा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर फिरोज को इस पद से दूर रखना चाहते हे ये तो वही जाने पर एक बात तो तय हे भाजपा के सुशासन को कुशासन बनाने में विभागीय अधिकारी कोई भी गलती करने से बाज नही आ रहे हे। जिले में एकाधिक नर्सिंग होम,मेडिकल स्टोर्स,किसी अन्य के लाइसेंस से नियमो के विपरित भी संचालित हो रहे हे परंतु साहब आंखों पर मानो पट्टी बंधी हुई है । आने वाली सीजन मच्छर जनित बीमारियों,तथा मौसमी बीमारियों का रहेगा इनके नाम भी कुबेर खजाना ढूंढने की तैयारिया साहब के पट्ठों ने शुरू कर दी है। कोई गंबूसिया मछलियों के बीज में अपना स्वास्थ्य और हेल्थ बनाने की तैयारी में लगा तो कोई छापामारी कर जेब भरने की जुगाड में हैं ।

Trending